निष्ठा
>> Friday, November 16, 2012
लक्ष्य एवं सिद्धान्त हीन व्यक्ति कभी निष्ठावान् नहीं होते हैं। जिसके पास लक्ष्य है उसके पास ही निष्ठा है। जिसके पास निष्ठा है तो उसके पास धैर्य भी रहता है। धैर्य नहीं है तो निष्ठा किसी काम की नहीं है। धैर्य नहीं अत्यन्त धैर्य चाहिए तभी अपने बल पर लक्ष्य को सहजता संग पाने के लिए सभी साधन जुटाए जा सकते हैं।


0 comments:
Post a Comment