यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

अवसर कैसे पकड़ें

>> Saturday, March 25, 2017

अवसर कैसे पकड़ें
अवसर प्रतीक्षा करने पर नहीं आते हैं। अवसरों को पकड़ने के लिए उनका द्वार बार-बार खटखटाना पड़ता है। वे तभी पकड़ में आते हैं। अवसर एक से अधिक हो सकते हैं। यदि अवसर द्वार हैं और हम अधिक द्वारों को खटखटाएंगे। मान लीजिए हमने दस द्वार खटखटाए और उनमें से नौ द्वारों में हमें मना हो गयी। लेकिन दसवें द्वार में हां हो गयी। इसका मतलब हमने अवसर को पकड़ लिया। जब तक आप अवसर को पकड़ने के लिए बार-बार द्वार नहीं खटखटाएंगे तब तक वो आपकी पकड़ में नहीं आएंगे। अवसरों को पकड़ने के लिए उनका पीछा करना आवश्‍यक है। जो अवसरों का पीछा नहीं करते वे अवसरों को पकड़ नहीं पाते हैं।
अवसरों को पकड़ने के लिए उनका निरन्‍तर पीछा अवश्‍य करें।

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP