यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

चिन्‍ता से मुक्ति कैसे पाएं?

>> Saturday, June 15, 2019


आज के आधुनिक जीवन में तकनीक और संचार के विकास के उपरान्‍त भी सभी चिन्‍ता में हैं। चिन्‍ता सबका आभूषण है। कोई शरीर को लेकर, तो कोई धन कमाने की लालसा को लेकर, तो कोई अपनी असफलता को लेकर, कोई आजीविका को लेकर परेशान है,  तो कोई पत्‍नी, तो कोई मित्र या कोई प्रेमिका को लेकर परेशान है, किसी को यश की चिन्‍ता है, तो किसी को आराम की चिन्‍ता है, सभी की अपनी-अपनी परेशानियां व चिन्‍ताएं हैं। व्‍यस्‍तता और भागदौड़ से परिपूर्ण जीवन में हम सब चिड़चिड़े और असन्‍तुष्‍ट हो चुके हैं। 'चिन्‍ता से मुक्ति कैसे पाएं' पुस्‍तक आपको चिन्‍ता मुक्‍त होने की रीति बताएगी। इस रीति को व्‍यवहार में लाकर चिन्‍ता मुक्‍त हो सकते हैं। हमें विश्‍वास है कि आप इस पुस्‍तक को पढ़कर इसमें अंकित ज्ञान को व्‍यवहार में लाएंगे तो अवश्‍य अपनी चिन्‍ताओं से मुक्‍त हो पाएंगे। तब आप तन और मन से शान्‍त एवं सुखपूर्ण जीवन जीने में सक्षम हो सकेंगे। एक बार इस पुस्‍तक को पढ्कर लाभ उठाएं और अपना जीवन सुख व शान्ति के साथ जीएं।
अधिक जानकारी के लिए इस पुस्‍तक को पढ़ने के लिए नीचे लिखे लिंक पर जाएं-
https://bit.ly/2WQrjmU

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP