फूलें फलें सदा सुख पायें(स्वरचित बाल कविता)
>> Friday, May 15, 2020
आज शुक्रवार है और प्रत्येक शुक्रवार को कहानी या कविता की चर्चा करते हैं। आज की वीडियो में कविता के अन्तर्गत हे 'फूलें फलें सदा सुख पायें' शीर्षक के अन्तर्गत एक स्वरचित बाल कविता दे रहे हैं। कविता कैसी लगी कमन्ट बॉक्स में टिप्पणी देकर अवश्य बताएं। धन्यवाद।
'फूलें फलें सदा सुख पायें'
प्रभु हम सब बालक हैं तेरे।
पूजा करते सांझ सवेरे।
मन में जोत जगा दे न्यारी।
रखो खुली आंखें हमारी।
भले काम कर नाम कमायें।
पर हित कर फूले न समायें।
कभी किसी का मन न दुखायें।
सबकी बिगड़ी को बनायें।
करो अंधेरे में उजाला।
शान हमारी होये आला।
प्रभु वर दो तेरा गुण गायें।
फूलें फलें सदा सुख पायें।
यदि आपने अभी तक हमारे चैनल को सबस्क्राईब नहीं किया है तो अवश्य करें और नयी ज्ञानवर्धक, प्रेरणास्पद्, मनोरंजक और जीवनोपयोगी वीडियो की जानकारी पाएं।
Share, Support, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/Yy88SP

0 comments:
Post a Comment