यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

ज्ञानेश्‍वर राशिफल 2026

ज्ञानेश्‍वर राशिफल 2026
पुस्तक खरीदने के लिए टाईटिल पर क्लिक करें।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

श्रीमद्भगवद्गीता हिन्‍दी तांका छन्‍द में भगवान् का गीत अध्‍याय-सोलह-दैवासुर संपद् विभाग योग भाग-सोलह

>> Wednesday, November 8, 2023


 

'गीता' भगवान् का गीत है जिसमें 18 अध्‍याय में 700 श्‍लोक हैं। इन 18 अध्‍याय को तांका छन्‍द में 18 पुस्‍तकों में अभिव्‍यक्‍त किया गया है। इन तांका संग्रह के भाग पन्‍द्रह में गीता के अध्‍याय सोलह 'दैवासुर संपद् विभाग योग' के 24 श्‍लोक को तांका की पांच लाईन में क्रमश: 5-7-5-7-7 अक्षरों के क्रम वाली 31 अक्षरीय कविता में अभिव्‍यक्‍त किया गया है। यह तांका संग्रह आपको सच्‍ची सुख-शान्‍ति और सफलता का अनुपम मार्ग बताएगा। इस पुस्‍तक को पढ़कर आप दुविधा और मोह से ग्रस्‍त पीड़ा से मुक्‍त होकर निर्भय हो जाएंगे। भगवान् का गीत आपके जीवन को सार्थक कर सका तो मेरा परिश्रम स्‍वत: ही सार्थक हो जाएगा। एक बार अवश्य पढ़ें और अपने जीवन को एक नई दिशा प्रदान करें। शेष हरि इच्‍छा। पुस्‍तक हेतु लिंक पर जाएं-

https://notionpress.com/read/shrimadbhagavadgita-hindi-tanka-chhan-d-mein-bhagwan-kaa-geet-adhyaa-solah-daivasura-sampada-vibhag-yoga-bhag-solah

0 comments:

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP