यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

अनिश्‍चय

>> Tuesday, September 7, 2010


अनिश्‍चय से सदैव बचें। अनिश्‍चय की स्थिति असफलता को निमन्‍त्रण देती है। अनिर्णय की स्थिति कुछ करने नहीं देती और अवसर यूं ही आंखों के सामने से फुर हो जाता है। होना तो यह चाहिए कि निर्णय लें और काम में लग जाएं। जब तक आपक निर्णय नहीं लेंगे तो अनिश्‍चय की स्थिति में रहेंगे। यह सब जानते हैं कि सफलता तभी मिलने की संभावना अधिक होती है जब काम में संलग्‍न हों। काम ही नहीं करेंगे तो सफलता कैसी। अनिर्णय या अनिश्‍चय के साथ जिएंगे तो काम करेंगे ही नहीं। सफलता उसके दर तक पहुंचती है जो अनिर्णय की स्थिति में न रहकर उपलब्‍ध जानकारी के आधार पर तुरन्‍त निर्णय लेता है और बार-बार निर्णय को बदलता नहीं है। अनिर्णय या अनिश्‍चय की स्थिति में ही सर्वाधिक समय बर्बाद होता है। अनिर्णय से अच्‍छा है कि गलत निर्णय ही लें, कम से कम सक्रिय तो रहेंगे, सफलता की ओर अग्रसर तो हो चुके होंगे। अनिश्‍चयी सैदव असफल होते हैं क्‍योंकि संसार में सर्वाधिक असफल होने वाले लोग अनिश्चियी ही हैं। 

3 comments:

honesty project democracy September 7, 2010 at 5:54 PM  

सार्थक और सराहनीय विचार ...

कुमार राधारमण September 10, 2010 at 7:49 PM  

एक अन्य महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे बहुत सारे निर्णय सापेक्ष होते हैं। उनकी सफलता केवल हम पर निर्भर नहीं होती।

अम्बरीष कुमार गोपाल February 15, 2011 at 10:29 PM  

गीता में भी कहा गया है - संशयात्मा विनश्यति| अनिर्णय की स्थिति से तो सदैव बचना ही चाहिए|

अम्बरीष कुमार गोपाल

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP