यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

सुख पाने का सरल मार्ग

>> Saturday, March 12, 2011


     सुख पाने का सरल मार्ग क्‍या है?
    यह तो आप भी जानना चाहते होंगे।
    सुख पाने का मार्ग सरल है-ईश्‍वरार्पण।
    यदि आप सभी कार्य ईश्‍वर को अर्पण करके करें, अपनी सभी गतिविधियां उसकी इच्‍छा समझकर नीति और धर्म का पालन करते हुए करें, क्‍या होगा यह ईश्‍वर जाने, जो होगा वह भले के लिए होगा और जैसा भी होगा वह मुझे स्‍वीकार होगा।
    मन में यह धारण बनाएं-'ईश्‍वर की कृपा से मैं दिन-प्रतिदिन हर प्रकार से अच्‍छा बनता जा रहा हूं।' इससे शक्ति मिलेगी और बहुत से रोग दूर हो जाएंगे।
    यह भी निवेदन करें-'हे प्रभु! तू ही सब कुछ है, तेरा ही सहारा है, तू ही पालनहार है, तेरे बिना कुछ भी नहीं है, जो गलती हो क्षमा करना।' यह अहंकार और ममता को दूर करके ईश्‍वरार्पण, आत्‍मनिवेदन या शरणागति प्रदान करेगा।'
    ईश्‍वरार्पण की भावना से अपने कत्तर्व्‍य निभाते रहेंगे तो फिर सुख पाने का मार्ग स्‍वत: प्रशस्‍त होगा।

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP