घर में सुख-शान्ति का अनुभूत प्रयोग
>> Tuesday, March 29, 2011
घर में किसी न किसी बात को लेकर क्लेश होता रहता है। घर में सुख-शान्ति नाममात्र को भी नहीं है। मन सदैव बुझा-बुझा एवं तनाव में रहता है। पैसा आता भी है तो रुकता ही नहीं है। ऐसे में इस प्रयोग को करें, आप राहत महसूस करें-
1-प्रतिदिन जब भी दूध उबाले तो उसका ध्यान रखें कि वह उबलकर बाहर न निकले।
2-घर में गेहूं का आटा सोमवार या शनिवार को पिसवाएं या खरीद कर लाएं।
3-जब घर में आटा गूंथे उसमें एक चुटकी नमक व एक चुटकी बेसन अवश्य मिलाएं।
4-शुक्लपक्ष के सोमवार, बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को सात अशोक के वृक्ष के पत्ते घर ले आएं और उन्हें गंगाजल से शुद्ध करके पूजा में रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें। जब पत्ते मुरझाने लगें तो पुराने पत्तों को पीपल के नीच रख आएं और नए पत्ते लाकर पुनः पूजा में रखकर उनकी पूजा करें।
उक्त प्रयोग से अत्यन्त लाभ होता है। आप भी करके लाभ उठाएं और दूजों को भी लाभ पहुंचाएं।
1-प्रतिदिन जब भी दूध उबाले तो उसका ध्यान रखें कि वह उबलकर बाहर न निकले।
2-घर में गेहूं का आटा सोमवार या शनिवार को पिसवाएं या खरीद कर लाएं।
3-जब घर में आटा गूंथे उसमें एक चुटकी नमक व एक चुटकी बेसन अवश्य मिलाएं।
4-शुक्लपक्ष के सोमवार, बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को सात अशोक के वृक्ष के पत्ते घर ले आएं और उन्हें गंगाजल से शुद्ध करके पूजा में रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें। जब पत्ते मुरझाने लगें तो पुराने पत्तों को पीपल के नीच रख आएं और नए पत्ते लाकर पुनः पूजा में रखकर उनकी पूजा करें।
उक्त प्रयोग से अत्यन्त लाभ होता है। आप भी करके लाभ उठाएं और दूजों को भी लाभ पहुंचाएं।
0 comments:
Post a Comment