यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

घर में सुख-शान्ति का अनुभूत प्रयोग

>> Tuesday, March 29, 2011


      
    घर में किसी न किसी बात को लेकर क्लेश होता रहता है। घर में सुख-शान्ति नाममात्र को भी नहीं है। मन सदैव बुझा-बुझा एवं तनाव में रहता है। पैसा आता भी है तो रुकता ही नहीं है। ऐसे में इस प्रयोग को करें, आप राहत महसूस करें- 
    1-प्रतिदिन जब भी दूध उबाले तो उसका ध्यान रखें कि वह उबलकर बाहर न निकले।
    2-घर में गेहूं का आटा सोमवार या शनिवार को पिसवाएं या खरीद कर लाएं।
    3-जब घर में आटा गूंथे उसमें एक चुटकी नमक व एक चुटकी बेसन अवश्य मिलाएं। 
    4-शुक्लपक्ष के सोमवार, बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को सात अशोक के वृक्ष के पत्ते घर ले आएं और उन्हें गंगाजल से शुद्ध करके पूजा में रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें। जब पत्ते मुरझाने लगें तो पुराने पत्तों को पीपल के नीच रख आएं और नए पत्ते लाकर पुनः पूजा में रखकर उनकी पूजा करें।
    उक्त प्रयोग से अत्यन्त लाभ होता है। आप भी करके लाभ उठाएं और दूजों को भी लाभ पहुंचाएं।

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP