यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

अंक प्रश्‍न विचार

>> Tuesday, April 26, 2011



    कभी-कभी आप अपने मन की बात किसी से नहीं कहना चाहते हैं। परन्‍तु अपने मन में उठने वाले प्रश्‍न का उत्तर चाहते हैं। इसके लिए अंक प्रश्‍न विचार बताते हैं। ज्‍योतिष ग्रन्‍थों में वर्णित है कि पृच्‍छक यानि प्रश्‍न पूछने वाले को अपने मन में 1से108 के अंकों में से कोई एक अंक सोचना चाहिए, बाद में 12 का भाग देकर जो शेष बचे उससे फल कहना चाहिए। फल इस प्रकार है-
    1, 7 या 9 शेष बचे तो विलम्‍ब से कार्य बनेगा।
    4, 5, 8 या 10 शेष बचे तो कार्य नहीं बनेगा।
    0, 2, 3, 6 या 11 शेष बचे तो कार्यसिद्धि हो जाएगी।
    एक व्‍यक्ति एक बार में एक ही प्रश्‍न पूछ सकता है। मात्र परीक्षा लेने के लिए पूछा गए प्रश्‍न का उत्तर सही नहीं बैठता है। सहज भाव से यूं ही अचानक पूछा गया प्रश्‍न का फल सही बैठता है।

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP