यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

बालक की दीर्घायु के लिए क्या करें?

>> Tuesday, June 15, 2010


     आपका बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है और आप इस बात को लेकर परेशान रहते हैं। नित्य डॉक्टर के दर पर चक्कर लगाने पड़ते हैं। यदि आप चाहते हैं कि बच्चा कम बीमार पड़े  और दीर्घायु हो तो आप निम्न बातों का पालन करें-
1. बालक को उसके जन्म नाम से न पुकारें।
2. पांच वर्ष तक बालक को कपड़े मांगकर पहनाएं। पहले वर्ष में तो अवश्य यह करें।
3. तीन या पांच वर्ष तक सिर के बाल न कटाएं।
4. बालक के जन्म दिन पर अन्य बालकों को दूध पिलाएं।
5. चौके की पहली रोटी कुत्ते को प्रतिदिन बिना नागा दें। कुत्ता घर का पालतू नहीं होना चाहिए।
6. बालक को किसी की गोद में दे दें और यह कहकर प्रचार करें कि यह अमुक व्यक्ति का बालक है। 
7. रविवार और बुधवार को उसकी नजर सात बार कोरे कपड़े का टुकड़ा वारकर दायीं टांग के नीचे से निकालकर   गैस पर जला देंने पर भी बच्चा कम परेशान होगा।

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP