यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

सुख समृद्धिकारक अनुभूत प्रयोग

>> Saturday, June 19, 2010


यदि सुख आपसे दूर भागता है और समृद्धि आपके पास नहीं फटकती है तो आपको एक अनुभूत प्रयोग बताते हैं जिसके करने से आपके द्वार सुख-समृद्धि आ जाएगी।
इस प्रयोग को होलिका दहन वाले दिन करना है।
घर के सभी सदस्यों को इसमें योगदान देना होगा।
घर के प्रत्येक सदस्य को देसी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता होलिका पर चढ़ाना चाहिए।
यह चढ़ाने से पूर्व आपको होलिका की 11 प्रदिक्षणा करनी चाहिएं। बाद में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।
इस प्रयोग के करने से घर में सुख-समृद्धि आ जाती है। यह प्रयोग अनुभूत है और फलदायी है। इसको आप सरलता से कर सकते हैं।
इस प्रयोग को करके आप भी लाभ उठाएं और अपने मिलने जुलने वालों या परिचितों को बताकर लाभ पहुंचाएं। विश्वास सहित किया प्रयोग सफल होता है।
हमें विश्वास है कि आप आगामी होली पर इसे करके घर में सुख-समृद्धि का प्रवेश अवश्य कराएंगे

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP