यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

आओ नजर उतारे-सत्यज्ञ

>> Saturday, August 7, 2010


    यदि किसी बालक या व्यक्ति को नजर लग जाए तो यहां लिखे पांच प्रयोग में से कोई एक प्रयोग को करके नजर उतार सकते हैं- 
1. नजर लगे बच्चे या व्यक्ति पर से साबूत लालमिर्च ओसारकर जलती आग में डालें। ओसारने का काम बाएं हाथ से करें। यह प्रयोग तीन दिन तक करें और करते समय कोई टोके नहीं।
2. बालक के पालने में एक साबुत लाल मिर्च, सिन्दूर, एक लोहे की कील, साबूत उड़द के सात दाने सफेद पोटली में बांधकर लटकाने से नजर से बचाव होता है।
3. गाय का कच्चा दूज मिट्टी के सकोरे में रखकर नजर लगे बालक या व्यक्ति के सिर पर से सात बार बाएं हाथ से ओसारकर कुत्ते को पिला देने पर नजर उतर जाती है।
4. नजर लगे बच्चे पर बाएं हाथ से सात बार चप्पल ओसारकर जमीन पर पटकने से नजर उतरती है।
5. नजर लगे बच्चे या व्यक्ति पर बाएं हाथ से सात बार कोरा कपड़ा ओसारकर अपनी टांग के नीचे से निकालकर जलती आग पर डालने से नजर उतरती है। यह प्रयोग रविवार या बुधवार को करें।

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP