यह ब्‍लॉग आपके लिए है।

स्‍वागत् है!

आपका इस ब्‍लॉग पर स्‍वागत है! यह ब्‍लॉग ज्‍योतिष, वास्‍तु एवं गूढ वि़द्याओं को समर्पित है। इसमें आपकी रुचि है तो यह आपका अपना ब्‍लॉग है। ज्ञानवर्धन के साथ साथ टिप्‍पणी देना न भूलें, यही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है। आपके विचारों एवं सुझावों का स्‍वागत है।

फलित करते समय गोचर अवश्य विचारें-सत्यज्ञ

>> Sunday, August 8, 2010


      महादशा, अन्तरदशा एवं प्रत्यन्तरदशा से यह संकेत मिल जाता है कि अमुक घटना इस अवधि में घटेगी। लेकिन यह अवधि महीनों से लेकर कई वर्षों की अवधि है। लेकिन घटना का सही समय निर्धारित करने के लिए गोचर-ज्योतिष का सहारा लेना पड़ता है।
     किसी भी जातक के जीवन में जब कोई शुभ या अशुभ घटना घट रही होती है तो उस समय जन्मकालीन ग्रहों की स्थिति से गोचर ग्रह स्थिति का निकटस्थ सम्बन्ध होता है।
     वस्तुतः स्पष्ट है कि कोई भी शुभ या अशुभ घटना अनुकूल या प्रतिकूल गोचर ग्रह स्थिति पर ही अवलम्बित होती है। जिस दिन शुभाशुभ घटना घटती है उस दिन की गोचर ग्रह स्थिति शुभ या अशुभ होती है एवं दशा-अन्तरदशा एवं प्रत्यन्तरदशा भी शुभ या अशुभ है।

0 comments:

आगुन्‍तक

  © Blogger templates Palm by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP