प्रभावशाली चार अनुभूत प्रयोग
>> Friday, April 15, 2011
विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुछ प्रभावशाली एवं अनुभूत प्रयोग यहां दे रहे हैं, इन्हें उपयोग में लाकर आप भी लाभ उठाएं एवं दूजों को बताकर उन्हें भी लाभ पहुंचाएं-
1-यदि घर में सुख-समृद्धि बढ़ानी है तो घर में मोर का पंख लाकर रखें।
2-पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी की जड़ को लाकर चांदी की डिब्बी में रखकर अपनी कैश बॉक्स या तिजोरी में रखने से उसमें कभी धन की कमी नहीं रहती है।
3-यदि बच्चा अधिक रोता हो और सोता भी न हो तो फिटकरी का टुकड़ा काले कपड़े में बांधकर गले में काले धागे में पहना देने से बच्चा आराम से सो जाता है और अधिक रोता भी नहीं है।
4-यदि आपका बच्चा हकलाता है और आपको इसकी चिन्ता है तो साबुत सुपारी को लालचंदन के घोल में एक सप्ताह तक भिगोकर रखें और बाद में उसे निकालकर सुखा लें और फिर उसे कतर कर थोड़ा-थोड़ा चूसने से हकलाना दूर हो जाता है।
1-यदि घर में सुख-समृद्धि बढ़ानी है तो घर में मोर का पंख लाकर रखें।
2-पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी की जड़ को लाकर चांदी की डिब्बी में रखकर अपनी कैश बॉक्स या तिजोरी में रखने से उसमें कभी धन की कमी नहीं रहती है।
3-यदि बच्चा अधिक रोता हो और सोता भी न हो तो फिटकरी का टुकड़ा काले कपड़े में बांधकर गले में काले धागे में पहना देने से बच्चा आराम से सो जाता है और अधिक रोता भी नहीं है।
4-यदि आपका बच्चा हकलाता है और आपको इसकी चिन्ता है तो साबुत सुपारी को लालचंदन के घोल में एक सप्ताह तक भिगोकर रखें और बाद में उसे निकालकर सुखा लें और फिर उसे कतर कर थोड़ा-थोड़ा चूसने से हकलाना दूर हो जाता है।
0 comments:
Post a Comment