खांसी दूर भगाने का अनुभूत प्रयोग
>> Wednesday, April 20, 2011
कभी-कभी खांसी जी का जंजाल बन जाती है। खांसते-खांसते हलकान हो जाते हैं। बहुत प्रयास करने पर भी खांसी दूर नहीं होती है। बहुत ईलाज कराने पर अनेक प्रकार की दवाईयां खाने पर भी खांसी दूर नहीं होती है।
यदि खांसी पीछा न छोड़े और आपको इसने बहुत तंग कर रखा हो तो आपको एक टोटका बताते हैं। इसको आस्था और विश्वास के साथ करेंगे तो आपको खांसी में आराम मिलेगा और निरन्तर करने से खांसी से मुक्ति मिल जाएगी।
प्रयोग इस पकार है-मंगलवार या शुक्रवार के दिन लोबान के पौधे की जड़ लाकर गले में बांध लेने से धीरे-धीरे खांसी दूर हो जाएगी या उसमें आराम आ जाएगा।
आपको आराम आए तो दूजों को भी बताकर लाभ पहुंचाएं।
0 comments:
Post a Comment