स्वास्थ्य लाभ के अनुभूत दो टोटके
>> Sunday, May 22, 2011
पहला सुख नीरोगी काया। यदि आपकी काया स्वस्थ नहीं है तो शेष सभी सुख व्यर्थ हैं क्योंकि आप उनको भोग ही नहीं कर पाएंगे। यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है तो इन दो टोटकों को आप करके देखें आपको अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी से मुक्ति अवश्य मिलेगी। इन्हें उपयोग में लाकर आप भी लाभ उठाएं एवं दूजों को बताकर उन्हें भी लाभ पहुंचाएं, ये दो टोटके इस प्रकार हैं-
1. यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है तो आप रात्रि में अपनी श्रद्धा के अनुसार एक, दो, पांच या दस का गिलट का सिक्का अपने सिरहाने यह रखकर सोएं कि आपका स्वास्थ्य ठीक रहे और अगले दिन वह सिक्का अपने सफाई कर्मचारी को दे दें! अल्पतम यह उपाय 43 दिन तक करें।
2. अपने सिरहाने एक रुपए का गिलट का सिक्का रखकर सोएं और अगले दिन अपने पास के शमशान में फेंक आएं। अल्पतम यह उपाय 43 दिन तक करें।
करके देखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आप प्रसन्नचित्त रहेंगे।
1. यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है तो आप रात्रि में अपनी श्रद्धा के अनुसार एक, दो, पांच या दस का गिलट का सिक्का अपने सिरहाने यह रखकर सोएं कि आपका स्वास्थ्य ठीक रहे और अगले दिन वह सिक्का अपने सफाई कर्मचारी को दे दें! अल्पतम यह उपाय 43 दिन तक करें।
2. अपने सिरहाने एक रुपए का गिलट का सिक्का रखकर सोएं और अगले दिन अपने पास के शमशान में फेंक आएं। अल्पतम यह उपाय 43 दिन तक करें।
करके देखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आप प्रसन्नचित्त रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment